रांची में अब यहां Bird FLU की पृष्टि, अंडा की खरीद-बिक्री पर रोक

Central Desk
1 Min Read

Bird Flu in Ranchi: ICAR-NIHSAD भोपाल में रांची के रामकृष्ण मिशन आश्रम मोरहाबादी (Morabadi) के कुक्कुटों के जांच किए गए नमूनों में एच फाइव एन वन एवियन इन्फ्लूएंजा (H5 N1 Avian Influenza) की पृष्टि हुई है।

Bird FLU की पुष्टि के बाद उपायुक्त Rahul Kumar Sinha ने मंगलवार को एहतियात के तौर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम मोरहाबादी (संक्रमित क्षेत्र-कुक्कुट प्रक्षेत्र) से 1 किलोमीटर की परिधि में किसी भी जिंदा/मृत कुक्कुटों-कुक्कुट उत्पाद और अंडा की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी है। साथ ही इनके परिवहन पर भी अगले आदेश तक रोक रहेगा।

Share This Article