झारखंड

BIT मेसरा के प्रोफेसर की पत्नी ने की खुदकुशी

BIT Mesra Professor’s wife commits suicide: रांची के BIT ओपी क्षेत्र स्थित इंजीनियरिंग संस्थान BIT मेसरा (BIT Mesra) के प्रोफेसर की पत्नी ने गुरुवार को पंखे में फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली।

कैमिकल इंजीनियरिंग विभाग (Department of Chemical Engineering) के असिस्टेंट प्रोफेसर सुमित कुमार जाना की पत्नी सतरूपा पटनायक ने खुदकुशी कर ली है।

घटना की सूचना मिलते ही मेसरा ओपी प्रभारी रौशन कुमार सहित सशस्त्र बल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया। पुलिस को प्रोफेसर ने जानकारी दी है कि मृतका का रिनपास में इलाज चल रहा था।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker