Chatra Voting: BJP प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने गांव पंचायत सचिवालय आरा के मतदान केंद्र (Polling Booth) संख्या 313 पर सोमवार को परिवार के साथ वोट डाला।
उन्होंने कहा कि उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है। Voting चल रही है। नतीजे महज औपचारिकता हैं। BJP पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी।
चतरा में चुनाव के लिए पैरा Military Force और जिला बल के जवानों के साथ चार हजार से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है।
चतरा और सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के 32 अति नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों समेत कुल 1899 मतदान केंद्रों (Polling Stations) पर मतदान चल रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी रमेश घोलप और SP विकास पांडे पूरी व्यवस्था पर पैनी नजर बनाये हुए हैं।