BJP Candidate Sanjay Seth : शुक्रवार को चुटिया थाना में BJP प्रत्याशी संजय सेठ के खिलाफ आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) वायोलेशन का केस दर्ज किया गया है।
कार्यपालक पदाधिकारी असीम बाड़ा की ओर से दर्ज की FIR में कहा गया है कि क्षेत्र भम्रण के दौरान देखा गया कि चुटिया पावर हाउस (Chutia Power House) स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय की दीवार पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का चुनाव चिन्ह अंकित था।
उस पर लिखा था कि एक बार फिर मोदी सरकार। लेखन से पहले BJP की ओर से चुनाव आयोग से इसकी इजाजत तक नहीं ली गई थी। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इसलिए मामला दर्ज किया जाता है।