BJP Decided to Protest against Hemant Government : सोमवार को झंडा चौक के समीप विशेश्वर दयाल पथ स्थित, जिला BJP कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी,(BJP) जिला महिला मोर्चा की बैठक जिला अध्यक्ष रेणुका साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी प्रदेश कार्य समिति सदस्य शकुंतला जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में BJP जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह उपस्थित हुए।
बैठक में हेमंत सरकार की विफलताओं, महिलाओं के प्रति किए जा रहे उत्पीड़न,(Harassment) अत्याचार एवं शोषण के विरुद्ध सड़क पर उतरकर हल्ला बोल आक्रोषपूर्ण विरोध करने का निर्णय लिया गया।विरोध कार्यक्रम 14 जुलाई तक चलेगा। आक्रोषपूर्ण हल्ला बोल प्रदर्शन में, भारतीय जनता पार्टी (BJP) महिला मोर्चा के लगभग 5 सौ बहने शामिल होंगी।
बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष बिजुल देवी, वरिष्ठ नेत्री रतन सिंहा ,महामंत्री सत्यभामा, जिला उपाध्यक्ष लीलावती देवी, किरण यादव, ज्योत्सना देवी,पूनम मिश्रा, इंदु देवी, मीरा मेहता, रीना भट्ट,सोनी देवी, मोनालिसा लकड़ा उपस्थित थे।उक्त आशय की जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी जय नारायण प्रसाद द्वारा दी गई।