Counting of Lok Sabha Elections: 4 तारीख को पूरे देश में होने वाली लोकसभा चुनाव की काउंटिंग (Counting) की झारखंड में तैयारी पूरी हो चुकी है।
इस बीच सोमवार को BJP का एक प्रतिनिधिमंडल न्यायिक मामले के प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव की अगुवाई में चुनाव आयोग से मिला।
काउंटिंग के समय एजेंटो की सुरक्षा के लिए ज्ञापन दिया। चुनाव आयोग (Election Commission) से मांग की कि Counting के दिन मतगणना स्थल पर जेरनेटर चलते रहना चाहिए, ताकि पल भर के लिए भी अंधेरा ना हो।
ज्ञापन मैं यह भी कहा गया है कि उसके जितने भी कॉउंटिंग एजेंट, समर्थक, प्रत्याशी कॉउंटिंग स्थल पर रहेंगे, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए। काउंटिंग एजेंटों पर हमला हो सकता है।
BJP ने यह भी आशंका जताई है कि उपद्रवी तत्व Counting स्थल पर उपद्रव मचा सकते हैं। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की कि कॉउंटिंग में पहले Postal Ballot की गिनती की जानी चाहिए, उसके बाद EVM की गिनती की जानी चाहिए।