BJP Demands removal of Bokaro DC : BJP का एक प्रतिनिधिमंडल न्यायिक मामले के प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में शुक्रवार को चुनाव आयोग (Election Commission) पहुंचा।
प्रतिनिधिमंडल ने बोकारो DC को मतगणना से पहले हटाने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार को एक ज्ञापन सौंपा।
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि गिरिडीह लोकसभा (Giridih Lok Sabha) में चुनाव हो चुका है।
चुनाव समाप्ति के दो दिन बाद यानी 27 मई को बोकारो DC के निर्देश पर बोकारो बेरमो के वैसे मतदाता जो बोकारो के सुविधा केंद्रो पर प्रपत्र 12 के आलोक में मतदान नहीं कर पाए, उनके लिए बोकारो DC द्वारा 27 मई को छूटे हुए मतदान कर्मी के अनुरोध पर Postal Ballot से मतदान की व्यवस्था कराई गयी थी।
इसके लिए बोकारो से दो मतदान पदाधिकारी, Coordinator व DMT श्रवण कुमार झा को नियुक्त किया गया था।
इस अवसर पर सत्यापन पदाधिकारी सह सुविधा केंद्र के नोडल पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार के अगुवाई में मतदान (VOTE) कराया गया।
प्रतिनिधिमंडल में न्यायिक मामलों के प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव , प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह,सह प्रमुख प्रकाश झा शामिल थे।