BJP is misleading the public regarding Bangladeshi infiltration : माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात (Vrinda Karat) ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में BJP जनता को भ्रमित कर रही है। बांग्लाभाषी मुस्लिमों को जान-बूझकर परेशान किया जा रहा है।
BJP को ऐसे बयान देने से पहले ये भी बताना चाहिए कि वर्तमान सरकार के पहले झारखंड में जो सरकारें थीं, उन्होंने बांग्लादेश से होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए क्या किया? केंद्र सरकार ने अब तक क्या कदम उठाये हैं?
करात मंगलवार को रांची के मेन रोड स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी सरकार को सबक सिखा दिया है।
चुनाव नतीजों के बाद भी भाजपा कोई सबक नहीं ले रही है। अब भी वह बुलडोजर लेकर पार्लियामेंट चलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसका विरोध जारी रहेगा।
वृंदा करात ने BJP के झारखंड के चुनाव पर कहा कि हिमंता और शिवराज को झारखंड के आदिवासियों से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद की परंपरा के मुताबिक, कौन स्पीकर बनेगा और कौन डिप्टी स्पीकर इस पर पहले बातचीत होनी चाहिए। बातचीत के बाद इसकी घोषणा होनी चाहिए।
सरकार चाहे तो Speaker कौन बनेगा, यह तय कर ले लेकिन डिप्टी स्पीकर के पद पर विपक्ष का ही नेता होना चाहिए। यह हमारी परंपरा रही है। वर्ष 2019 के चुनाव के बाद सदन में कोई डिप्टी स्पीकर नहीं रहा।
इस दौरान माकपा नेता रामचंद्र डोम और राज्य सचिव प्रकाश विप्लव सहित अन्य नेता मौजूद थे।