Threat to Ramesh Singh : BJP नेता रमेश सिंह (Ramesh Singh) को PLFI के नाम पर धमकी देकर रंगदारी (Extortion) मांगे जाने का मामला सामने आया है।
फोन करने वाला खुद को PLFI संगठन का सदस्य बताते हुए मदद की मांग कर रहा है। इस मामले में रमेश सिंह ने सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
रमेश सिंह के अनुसार, रविवार की दोपहर 2:05 बजे उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। इसके बाद तुरंत ही दूसरे नंबर से भी फोन किया गया।
जब दोनों नंबरों पर उनकी बात नहीं हुई, तो एक और नंबर से कॉल आया।
फोन करने वाले ने खुद को PLFI का सदस्य बताते हुए कहा कि संगठन की मदद करने के लिए पहले ही आगाह किया गया था, लेकिन आपने इस पर ध्यान नहीं दिया।
इसके बाद फोन करने वाले ने धमकी दी और कॉल काट दिया। यह पहली बार नहीं है जब रमेश सिंह को धमकी मिली है।
इससे पहले 28 दिसंबर 2024 को भी उन्हें धमकी भरा कॉल आया था, जिसकी प्राथमिकी उन्होंने सुखदेवनगर थाने में दर्ज कराई थी। हालांकि, अब तक आरोपी पकड़ा नहीं जा सका है।
इस ताजा मामले को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि कॉल करने वालों का पता लगाने के लिए टेक्निकल सेल की मदद ली जा रही है।
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन कॉल्स के पीछे कौन है और उनके इरादे क्या हैं।