Jharkhand Irfan Ansari Bhanu Pratap Shahi: कैबिनेट मंत्री इरफान अंसारी पर BJP विधायक भानू प्रताप शाही (Bhanu Pratap Shahi) ने सोशल मीडिया में हमला बोला है।
इरफान अंसारी के बॉन्ड लिखवानेवाले बयान पर भानू प्रताप शाही ने X पर पोस्ट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लिखा है कि एक मंत्री की यह भाषा कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने अंसारी के बयान की कड़ी निंदा की है।
आप आज मंत्री बने हैं, मैं 17 साल पहले ही बन गया था
भानू प्रताप शाही ने अपने Post में लिखा, “यह हैं झारखंड के नये मंत्री इरफान अंसारी।” उनके बयानों और भाषा का ज़िक्र करते हुए शाही ने कहा, “मंत्री जी, आप अब जोकर नहीं, मंत्री हो गये हैं, इस बात का ख्याल रखें।
पहली बात, आप आज मंत्री बने हैं, वह भी सिर्फ तीन महीनों के लिए। जबकि मैं 17 साल पहले ही कैबिनेट मंत्री बन चुका हूं, वह भी 23 महीनों के लिए।”
जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की चेतावनी
शाही ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर अंसारी काम नहीं करेंगे, तो जनता के बीच वीडियो दिखाकर उनकी करतूतों और सोच को उजागर किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि यह कुर्सी जनता की है और मंत्री सबके लिए होता है। यही शपथ दो दिन पहले ली गयी थी, जिसे तुरंत भूल जाना शर्मनाक है। शाही ने दोहराया कि मंत्री की यह भाषा बर्दाश्त नहीं की जायेगी और उन्होंने अंसारी के वक्तव्य की घोर निंदा की।