BJP MLAs are Sitting on Strike : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) देर शाम सदन के अंदर धरना दे रहे BJP के विधायकों से मिलने पहुंचे। जहां CM ने विधायकों से वार्ता कर उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन धरना दे रहे विधायकों ने CM की बात नहीं मानी और अभी भी वे सभी सदन के अंदर अंधेरे में धरने में बैठे हुए हैं।
विधानसभा से बाहर निकलकर मीडिया से बात करते हुए CM हेमंत सोरेन ने कहा कि इसपर कल बात करेंगे।
बताते चलें BJP के विधायकों ने आज ये फैसला ले लिया है कि जब तक राज्य के मुख्यमंत्री Hemant Soren युवाओं और अनुबंध कर्मियों के मुद्दे और अपने घोषणापत्र में किये गये सारे वादे पर सदन में स्पष्ट जवाब नहीं देंगे तब तक BJP के विधायकों का कदम सदन के बाहर नहीं जाएगा।
इतना ही नहीं सदन के अंदर धरने पर बैठे विधायकों ने सदन के अंदर लाइट-AC सब बंद कर दिया गया है।