1.36 Lakh Crore Due : झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री Hemant Soren ने यहां के BJP सांसदों से यह अपील की है कि केंद्र सरकार से 1.36 लाख करोड रुपए झारखंड को दिलवाने में वे अपनी आवाज बुलंद करें।
इस राशि से झारखंड के लोगों का कल्याण हो सकेगा। राज्य का विकास चौतरफा संभव होगा। गौरतलब है कि यह राशि केंद्र सरकार (Central Government) झारखंड सरकार को नहीं दे रही है।
उल्लेखनीय है कि इसी साल 24 सितंबर को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री Narendra Modi को पत्र लिखकर यह मुद्दा उठाया था।
मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा है कि झारखंड भाजपा के सांसदों से उम्मीद है कि वे हमारी जायज मांग को दिलवाने के लिए अपनी आवाज अवश्य बुलंद करेंगे।
लोकसभा में केंद्र सरकार ने किया है इनकार
बता दें कि केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि झारखंड का केंद्र सरकार पर कोई बकाया नहीं है। रॉयल्टी का 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया नहीं है।
केंद्र सरकार के इस जवाब के बाद केंद्र और राज्य के बीच इस मुद्दे को लेकर विवाद बढ़ सकता है।
ध्यातव्य है कि झारखंड के लिए यह एक बड़ा मुद्दा है, जिसमें सालों से कहा जाता रहा है कि केंद्र सरकार पर रॉयल्टी का 1.36 लाख करोड़ रुपया का बकाया है, उसे वापस करना चाहिए।
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने उठाया था प्रश्न
जानकारी के अनुसार, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने लोकसभा में यह सवाल उठाया था कि कोयला समेत माइंस से प्राप्त 1.36 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार पर बकाया है। केंद्र सरकार उसे झारखंड सरकार को नहीं दे रही है।
इस सवाल के जवाब में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार के पास ऐसी कोई राशि बकाया नहीं है। केंद्र सरकार झारखंड के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं करती है।