BJP Reached Governor : हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के कैबिनेट में शामिल मंत्री हफीजुल हसन के शपथ ग्रहण (Oath Taking) के तरीके पर साेमवार काे BJP ने सवाल उठाया है।
इसे लेकर BJP राज्यपाल के पास पहुंची और हफीजुल को फिर से शपथ दिलाने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और BJP के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद राजभवन पहुंचकर राज्यपाल CP राधाकृष्णण से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
बाउरी और बिरंची ने कहा जिस तरह हफीजुल हसन ने शपथ ग्रहण से पहले धार्मिक पंक्ति से शुरुआत की वह गैर संवैधानिक थी।
इसलिए उन्हें फिर से शपथ दिलाया जाए और जबतक उन्हें शपथ नहीं दिलाया जाता तबतक उन्हें मंत्री पद से मुक्त माना जाए । राज्यपाल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के ज्ञापन पर न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी।