रामगढ़: जिले में योग दिवस और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी भाजपा ने पूरी कर ली है।
शनिवार को रामगढ़ के पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता के नेतृत्व में एक आवश्यक बैठक आहूत हुई।
इस दौरान प्रवीण मेहता ने कहा कि 21 जून को योग दिवस पर जिले के 13 मंडलों में कार्यक्रमों का आयोजन होना है।
महामंत्री खिरोधर साहु ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए कार्य योजना के बारे में बताया कि 23 जून को डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सभी बुथो पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
देश में इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान 25 जून को आपातकाल लागू किया गया था। उस दिन को भाजपा ने काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
27 जून को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को बूथ या शक्ति केंद्र पर सुनने की व्यवस्था होगी।
30 जून को राष्ट्रीय महामंत्री पतरातू मंडल के विशेष बैठक में उपस्थित होंगे।
जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि कोरोना के इस भयावह समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीनेशन के साथ दवाओं और उपकरणों को उपलब्ध कराया।
उनके कुशल नेतृत्व में हम कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भर भी बने हैं।
बैठक में जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी, बलराम महतो, अखिलेश प्रसाद, रंजन फौजी, जिला मंत्री राजू कुशवाहा, दिलीप सिंह, रमेश वर्मा, संजीव कुमार बाबला, किरण देवी, बसुध तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष दीनदयाल कुमार, जिला मीडिया प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा, जिला आईटी सेल प्रभारी प्रवीण कुमार सोनु, मंडल अध्यक्ष मनोज गिरि, आदि उपस्थित थे।