Many Trains will Remain Canceled: दक्षिण-पूर्व रेलवे के रांची मंडल (Ranchi Division) में विकास कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण हटिया-झारसुगुड़ा- हटिया मेमू ट्रेन, टाटानगर-हटिया-टाटानगर मेमू, हटिया- टाटा एक्सप्रेस, हटिया-बर्द्धमान मेमू, हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, हटिया-सांकी पैसेंजर ट्रेन, हटिया-राउरकेला पैसेंजर का परिचालन रद्द रहेगा।
रांची रेल मंडल (Ranchi Railway Division) के अनुसार, हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू और टाटानगर- हटिया-टाटानगर मेमू 28 व 29 अगस्त, 1, 2, 4, 5, 8, 9, 11, 12, 15, 16, 18, 19, 22, 23, 25, 26, 29 व 30 सितंबर, 2, 3, 6, 7, 9, 10, 13, 14, 16, 17, 20, 21, 23, 24, 27, 28, 30 व 31 अक्टूबर और 3 व 4 नवंबर को रद्द रहेगी।