तुपुदाना में डूबने से संत चार्ल्स स्कूल के छात्र की मौत

Central Desk
1 Min Read

Saint Charles School Student Dies due to Drowning: तुपदाना ओपी क्षेत्र के बालसिरिंग स्थित ब्लू पौंड (Blue Pound) में नहाने के दौरान मंगलवार को एक छात्र की डूबकर मौत हो गयी।

मृतक की पहचान अंश अनुग्रह किंडो (15) के रुप में की गयी है। जानकारी के अनुसार अंश अपने दो दोस्तों अमन कुमार महतो और आशीष हेंब्रम के साथ Blue Pound में नहाने गया था।

इसी क्रम में डूबने से उसकी मौत हो गयी। मृत छात्र ग्रीन गार्डेन हेंसाग का रहने वाला है। उसके पिता का नाम स्वगीय पासिल राजन किंडो है। उनकी मौत 2018 में ही हुई थी।

मृतक हेसांग हटिया (Hesang Hatiya) स्थित संत चार्ल्स स्कूल में 11 वीं का छात्र था। मां बैंककमी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और NDRF टीम को मामले की जानकारी दी। NDRF टीम ब्लू पौंड में छात्र के शव की तलाश कर रही है।

ओपी प्रभारी दुलार महतो ने बताया कि एक छात्र की नहाने के क्रम में ब्लू पौंड में डूबने से मौत हो गयी है। NDRF की टीम छात्र की तलाश पौंड में कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article