…और अचानक वन विभाग के अधिकारी के घर में लग गई भीषण आग, घर का सारा सामान जलकर बर्बाद

Digital Desk
1 Min Read

Fire in Forest Department Officer House : रविवार की देर रात में बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के SMS वन विभाग के अधिकारी गौरव आनंद (Gaurav Aanand) के सेक्टर 4D आवास संख्या 2120 में अचानक आग लग गई।

घर का सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा है। लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

घटना की सूचना पाकर बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (बोसा) के अध्यक्ष एके सिंह व महासचिव एके पांडे पहुंचे।

गृहस्वामी से घटना की विस्तृत जानकारी ली। क्वार्टर में आग लगने के बाद पूरे ब्लॉक में कुछ घंटे के लिए अपना-तफरी का माहौल रहा।

सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन की दो गाड़ियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article