Bokaro Crime News: बोकारो के BS सिटी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप की दीवार काटकर लाखों के जेवरात उड़ा लिए।
घटना राम मंदिर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्थित जगदम्बा ज्वेलर्स की है। दुकान मालिक संजय वर्मा ने बताया कि करीब 25-30 लाख रुपये के जेवरात की चोरी हुई है।
सुबह खुला चोरी का राज
दुकानदार संजय वर्मा को घटना की जानकारी तब हुई, जब वह शनिवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे।
शटर खोलने पर देखा कि शोकेस में रखे सभी जेवरात गायब थे। जांच करने पर दुकान के पीछे की दीवार कटी हुई मिली।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने दुकान से जरूरी साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं।
फिलहाल दुकानदार के लिखित आवेदन का इंतजार किया जा रहा है।
पुरानी तकनीक से चोरी
सब-इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि चोरों ने पुराने तरीके से दीवार काटकर चोरी को अंजाम दिया है।
दीवार के साथ लगे प्लाई को जलाकर नष्ट कर दिया गया था। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।