Women Dead Body found in Sack : बोकारो (Bokaro) जिले के BCCL के सिनीडीह वर्कशॉप कॉलोनी से बीते 24 दिनों से लापता विवाहिता अपराजिता कुमारी (38) का शव (Dead Body) बोरे में पाया गया।
पुलिस ने राजगंज क्षेत्र के एक पुलिया से शव की शिनाख्त मृतका के पिता की निशानदेही पर की। शव लगभग 25 दिनों से बोरे में था, जिससे वह सड़ चुका था।
एक माह तक कमरे में बंद कर रखा भूखा-प्यासा
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि मृतका को उसके ससुराल वालों ने एक माह तक कमरे में बंद कर भूखा-प्यासा रखा। जिससे 10 दिसंबर को उसकी मौत हो गई।
इसके बाद 12 दिसंबर को पति नीरज कुमार झा ने शव को बोरे में भरकर स्कूटी से ले जाकर कतरी नदी पुल के नीचे फेंक दिया।
15 दिसंबर को मृतका के पति ने पुलिस को गुमराह करने के लिए शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी बिना किसी सूचना के घर से चली गई है।
वहीं मृतका की मां गिरीश देवी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बताया कि ससुराल वाले अक्सर अपराजिता को प्रताड़ित करते थे।
आरोपी और गिरफ्तारी
मामले में पुलिस ने अपराजिता के पति, सास, ससुर, दो ननद और एक भगिनी पर हत्या और शव छिपाने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज की।
चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। हालांकि, मृतका का ससुर काशीनाथ झा और भगिनी सृष्टि कुमारी अभी फरार हैं।
मासूम बच्चों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा
इस घटना में सबसे ज्यादा प्रभावित मृतका और आरोपियों के मासूम बच्चे हुए हैं। अपराजिता का डेढ़ वर्षीय बच्चा मां की मौत और पिता की करतूत का खामियाजा भुगत रहा है।
वहीं, ननद की डेढ़ माह की बच्ची और ढाई साल की बच्ची भी जेल में मां के साथ रह रही हैं।