बोकारो: बंगाल की खाड़ी से उठे यास चक्रवाती तूफान को लेकर उपायुक्त राजेश सिंह दिनभर राहत और बचाव कार्य का जायजा लेते रहे।
इसी दौरान चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत चंदनकियारी पश्चमी क्षेत्र से सूचना मिलती है कि उक्त क्षेत्र में गुलगुलिया (खानाबदोश) प्रजाति के लोग जो तंबुओं में रह रहे थे भारी बारिश एवं तेज हवा के कारण लोग अत्यंत ही परेशान हैं तथा उन्हें खाने-पीने का भी अभाव है।
सूचना प्राप्त होते ही उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदनकियारी वेदवती कुमारी को राहत एवं बचाव कार्य करने का निर्देश दिया।
उक्त निर्देश के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए सुखा राशन का पैकेट जिसमें चुडा, गुड, सतु, नमक, मोमबत्ती, माचिस, मास्क एवं बच्चों के लिए अमूल दूध भेजवाया।
वहां पर कुल 43 गुलगुलिया प्रजाति के लोग उपस्थित थे तथा उन्हें पंचायत भवन में रखा गया।