Fire in Dugda Market : बोकारो (Bokaro) जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के दुग्दा मुख्य बाजार (Dugda Market) में शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग (Fire) लग गई, जिससे पांच दुकानें जलकर राख हो गईं।
आग की लपटों से 11,000 व 440 वोल्ट के बिजली तार टूटकर नीचे गिर गए, जिससे हालात और भयावह हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही दुग्दा पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह चंद्रपुरा कांग्रेस अध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया।
डीवीसी चंद्रपुरा का अग्निशमन दस्ता दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचा और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दुकानदारों को हुआ भारी नुकसान
मिली जानकारी के अनुसार आग से सीताराम ठाकुर की मिठाई दुकान, मनोज विश्वकर्मा का आलू गोदाम, राजेश साव की फल दुकान, संजय ठाकुर का सैलून और मोहम्मद जुबैर की फल दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गईं।
जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से आग पीड़ित दुकानदारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। घटना से बाजार क्षेत्र में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है।