झुमरा पहाड़ में जंगल की आग ने मचाई तबाही, 5 किलोमीटर में फैली लपटें

Digital Desk
3 Min Read
#image_title

Forest Fire in Jhumra Hill: बोकारो के झुमरा पहाड़ के जंगलों में लगी भीषण आग ने इलाके में दहशत फैला दी है।

आग गोमिया प्रखंड के पाचमो पंचायत के जरा और भोलेथान इलाकों में फैल चुकी है, जहां करीब 4 से 5 किलोमीटर के इलाके को लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया है।

आग से कीमती लकड़ियों और वन्यजीवों के भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

ग्रामीणों ने खुद संभाला मोर्चा

आग लगने की सूचना मिलते ही जमनी जरा गांव के दर्जनभर युवक बिना संसाधनों के ही आग बुझाने में जुट गए।

हालांकि, तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाना लगातार मुश्किल होता जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द मदद की गुहार लगाई है।

किन इलाकों में फैल चुकी है आग?

इस आग ने भोलेथान, सरया पानी, चमटा जरा और सरया कोचा जैसे जंगलों में भारी तबाही मचाई है।

ग्रामीणों का कहना है कि आग की लपटों के बीच से वन्यजीवों की आवाजें सुनाई दे रही हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

वन विभाग की कार्रवाई शुरू

मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला वन पदाधिकारी (DFO) रजनीश कुमार ने कहा कि आग बुझाने के लिए छह सदस्यीय वनकर्मी टीमों को इलाके में भेजा जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से भी आग बुझाने में सहयोग की अपील की।

DFO ने क्या कहा?

DFO रजनीश कुमार ने कहा,
“सूचना मिलते ही वनकर्मियों की टीम को रवाना किया गया है। ग्रामीणों से अपील है कि अगर कहीं आग लगे तो तुरंत सूचना दें और विभाग की मदद करें।”

वन्यजीवों के जीवन पर मंडरा रहा खतरा

स्थानीय लोगों का कहना है कि आग के कारण कई वन्यजीवों के झुलसने और पलायन की आशंका है।

जंगल में मौजूद कीमती लकड़ियों और औषधीय पौधों को भी भारी नुकसान हो सकता है।

प्राकृतिक संपदा को बचाने की जंग

ग्रामीणों और वन विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

हालांकि, तेज हवाओं के कारण आग बुझाने का काम बेहद मुश्किल हो रहा है।

Share This Article