पड़ोसी को सौंपी थी चाबी, चोर कर गए हाथ साफ़, ताला तोड़कर लाखों की चोरी

Digital Desk
2 Min Read

BOKARO CRIME NEWS: बोकारो जिले के थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह ऑफिसर्स कॉलोनी में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

मकान के मालिक सीसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी एल यादव गांव गए हुए थे, जिससे घर बंद था।

चोरों ने रात के अंधेरे में मकान का ताला तोड़कर चोरी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है।

पड़ोसी को सौंपी थी चाबी

गांव जाने से पहले एल यादव ने घर की चाबी पड़ोसी विनोद लाल महतो को सौंपी थी ताकि घर की निगरानी की जा सके।

लेकिन बीमारी के कारण विनोद रात में घर की देखभाल नहीं कर पाए।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी दौरान चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

सुबह टूटा ताला देख खुला मामला

सुबह जब पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो उन्होंने इसकी सूचना बोकारो थर्मल थाना पुलिस को दी।

पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

ने बताया कि चोरी में कितना सामान गया है, इसका सही आकलन मकान मालिक के लौटने के बाद ही हो सकेगा।

फिलहाल मामले की जांच जारी है।

बोकारो में बढ़ रही चोरी की घटनाएं

हाल के दिनों में बोकारो में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।

एक वारदात का खुलासा होने से पहले ही दूसरी घटना सामने आ रही है।

इससे लोगों में डर और आक्रोश का माहौल है।

Share This Article