Fraud on name of Call Girl : समाज में लोग साइबर ठगों (Cyber Criminal) के आतंक से पीड़ित हैं। उनके चंगुल में फंसकर झारखंड (Jharkhand) में रोज सैकड़ो लोग प्रभावित होते हैं।
अब बोकारो (Bokaro) में एक ऐसा मामला सामने आया है जो सबके कान खड़े कर देता है।
बताया जाता है कि यहां एक ऐसा लड़का पकड़ा गया है, जो लड़कियां (Girls) दिलाने के नाम पर ठगी (Fraud) कर रहा था।
आरोपी कॉल गर्ल्स (Call Girls) की बुकिंग करने वाली एक वेबसाइट (Website)चला रहा था। हैरानी होती है कि आरोपी नाबालिग है।
रेड (Raid) के दौरान पुलिस को देखकर वह भागने लगा। वह पकड़ा गया और उसने अपना जुर्म कबूल किया है।
मस्ती क्लब नाम की वेबसाइट चलाता है आरोपी
रविवार को चास पुलिस ने मस्ती क्लब (Masti Club) नामक वेबसाइट के जरिए कॉल गर्ल (Call Girl) उपलब्ध कराने का झांसा देकर साइबर ठगी (Cyber Fraud) करने का पर्दाफाश किया है।
इंटेलिजेंस इनपुट को सत्यापित करते हुए पुलिस ने नवादा कॉलोनी में एक मकान का घेराबंदी कर नाबालिग आरोपी को पकड़ा।
इसके पास से साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाले तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। साथ ही ठगी के पैसों की निकासी करने वाले ATM कार्ड भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी को बाल सुधारगृह भेज दिया है।