बोकारो पुलिस ने व्यवसायी की हत्या की योजना बना रहे चार को किया गिरफ्तार

Digital News
3 Min Read

बोकारो: व्यवसायी की हत्या की योजना बना रहे चार बदमाशों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किया गिरफ्तार।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चास थाना क्षेत्र अन्तर्गत आईटीआई मोड़ स्थित मानभूम होटल के पास एक काले रंग के स्कॉर्पियो संख्या जे एच 09 ए एन 1008 में कुछ कुख्यात बदमाश बैठकर बीयर पी रहे है जो रामगढ के किसी व्यवसायी को हत्या करने की योजना बना रहे है तथा उनके पास अग्नेयास्त्र होने का पूर्ण संभावना है।

इस सूचना के उपरांत चास थाना से एक टीम का गठन कर तत्काल उक्त स्थल का घेराबन्दी कर छापामारी किया गया।

चास एसडीपीओ ने बताया कि उक्त स्कॉर्पियो मे मौजूद रौशन ठाकुर पुत्र शंभु ठाकुर पता नन्दनी थाना मोहिउद्दीन नगर , जिला समस्तीपुर बिहार, सुरज यादव पुत्र गामा यादव, पता सोलागीडीह थाना चास जिला बोकारो, अमित कुमार पुत्र श्रीनिवास प्रसाद, जोधाडीह मोड़ थाना चास जिला बोकारो,रजनीश राज पुत्र अशोक कुमार शर्मा,पता, बास्तु बिहार शिव ब्लॉक एस ई 1 चीरा चास बोकारो, इन लोगों के पास से अवैध हथियार एवं गोली बरामद किया गया ।

घटनास्थल पर ही गिरफ्तार अभियुक्त रौशन ठाकुर से पूछने पर उन्होने बताये की स्क्रेप लिफ्टींग कमिशन हेतु, डब्लू कुमार जो गोल मार्केट बालीडीह थाना के अन्तर्गत रहने वाला है के कहने पर उनलोगो के द्वारा रामगढ के रहने वाले महेन्द्र सिंह नामक स्क्रेप डीलर सह ठेकेदार को गोली मारकर हत्या करने का योजना बना रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं दूसरे अभियुक्त सुरज यादव से पूछने पर उन्होने बताया की वे आर्म्स का भी सप्लाई करते है तथा विगत दो दिन पूर्व रिंकेश विक्रम सिंह जो बारी कॉपरेटिव / लोहांचल के रहने है , उन्हे 55,000 / रु में एक अदद 7.65 एमएम की पिस्टल तथा पाँच जिन्दा कारतुस बेचा है ।

कांड अंकित करने के पश्चात छापामारी के कम में रिंकेश विक्रम सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। इन लोगो के ऊपर अलग अलग थाने में कई मामले भी दर्ज है।

तथा गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक 7.65 एमएम का दो अवैध पिस्टल 0.32 एमएम का एक अवैध पिस्टल,24 जिंदा कारतुस एवं 5 मिस फायर कारतुस ,7.65 एमएम पिस्टल का 3 मैगजीन ,0.32 एमएम का 1 मैग्जीन व एक स्कॉर्पियो भी जब्त किया गया है।

Share This Article