बोकारो: माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह में मास्क चेकिंग के दौरान एक ट्रक जिसका नंबर जेएच 09 ए एल 8466 को जब रुकवाया गया तब देखा गया कि उसमें लोहा का स्क्रैप लोड है।
इस दौरान गाड़ी वं उसके चालक अमर यादव को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ के क्रम में पता चला कि शिव शक्ति ट्रेडर्स का स्क्रैप लोहा था और वह स्क्रैप तेलीडीह से बियाडा जा रहा था।
जिसके बाद माराफारी पुलिस ने स्क्रैप से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने की बात कही पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं की गई जिसके बाद माराफारी पुलिस ने 5 लोगों अरुण मोदी, मनोज गुप्ता, अमर यादव और गोदाम मालिक एवं अंकित आर्या पर एफआईआर दर्ज की। जिसमें से चालक को आज जेल भेजा गया।
वहीं जिला प्रशासन के सूचना के अनुसार पुरुलिया रोड स्थित एम एम इंटरप्राइजेज के गोदाम पर छापा मारा गया।
पुलिस ने जब गोदाम पर दबिश की पिंड्राजोरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्क्रैप की जांच पड़ताल करते हुए कागजात की भी जांच पड़ताल की।
पिंड्राजोरा थाना प्रभारी प्रभाकर मुण्डा ने बताया कि इस गोदाम में कोई भी वैसा लोहा नहीं दिखा। और जो लोहा दिखा उसकी कागजात को भी चेक किया गया है जो सही नजर आया है।