Violence in Bokaro : सोमवार को बोकारो (Bokaro) जिले में नगर थाना क्षेत्र की भर्रा बस्ती में दो समुदायों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि हिंसक झड़प (Violence) हो गई। इसमें जमकर पथराव (Stone Pelting) हुआ।
पथराव में कुछ पुलिसकर्मी समेत 12 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के भर्रा बस्ती में दो भैंसों (Buffalo) की करंट लगने से मौत (Death) होने के बाद बिजली आपूर्ति बाधित हो जाने के कारण यह घटना हुई।
DSP आलोक रंजन ने कहा कि स्थिति काबू में है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस को आंसू गैस का करना पड़ा प्रयोग
DSP ने बताया कि एक-दूसरे पर पथराव कर रहे दोनों समूहों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसूगैस (Tear Gas) का इस्तेमाल करना पड़ा।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विवाद उस वक्त शुरू हुआ, जब एक दो भैंसों पर बिजली का तार गिर गया और दोनों को करंट लग गई।
भैंसों के मालिक ने मवेशियों के शवों को बाहर निकालने के लिए कथित तौर पर तार तोड़ दिया। यह तार एक अवैध कनेक्शन का हिस्सा था।
बवाल बढ़ने के बाद कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पथराव में सिटी डीएसपी भी घायल बताए जाते हैं। पुलिस ने भीड़ को तितिर-बितिर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।
इसके बाद हालात काबू में आया। बताया जाता है कि पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने के साथ रबर बुलेट चलानी पड़ी। भर्रा बस्ती और उसके पड़ोस में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।