Thieves Looted two Houses Simultaneously in Bokaro : बोकारो जिले (Bokaro district) के जारंगडीह स्थित CCL की मनसा नगर कॉलोनी में गुरुवार की रात चोरों ने दो घरों में हाथ साफ किया। कॉलोनी के आवास नंबर 24 व 29 से चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए।
इस संबंध में आवास संख्या 24 में रहने वाली नूरजहां खातून ने बताया कि वह ती रात अपने परिवार के साथ खेतको स्थित अपने रिश्तेदार के घर गई थी। इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने आवास का ताला तोड़कर जेवर (Jewelry) व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली।
वहीं, आवास संख्या 29 में रहने वाले नारायण महतो काम करने बाहर गए हुए थे। कॉलोनी में एक ही रात दो अवासों में चोरी की घटना से कॉलोनीवासी दहशत में हैं।