Booty More Dead Body : सदर थाना क्षेत्र के Booty More स्थित नर्सिंग होम के समीप से गुरुवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है।
युवक की शिनाख्त कान्हा (25) के रूप में की गई है। वह बूटी मोड़ बस्ती का ही रहने वाला था।
थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि युवक का शव पूरी तरह से क्षत- विक्षिप्त अवस्था में बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए RIMS भेज दिया गया है।
युवक के पहने हुए कपड़े से उसकी पहचान हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है।