Borio MLA Lobin Hembram will Soon join hands with BJP! : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) के BJP में शामिल होने की अटकलें के बीच खबरें सामने आ रही है कि बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम भी जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
असम के मुख्यमंत्री व झारखंड BJP के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से लोबिन हेंब्रम की कई बार बातचीत हो चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब वह बीजेपी से ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रहे हैं।
“JMM में वरिष्ठ नेताओं की कदर नहीं” – लोबिन हेंब्रम
बताया जा रहा है कि लोबिन हेंब्रम पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भी टच में हैं। लोबिन ने चंपाई सोरेन के कदम को सही बताते हुए कहा कि JMM में वरिष्ठ नेताओं की कद्र नहीं है। कई नेता अपमान का घुट पीकर रह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि Champai Soren का JMM में अपमान हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन के बुलावे पर भी JMM में वापसी का कोई चांस ही नहीं बनता है। ये तय है कि भविष्य की राजनीति भाजपा के साथ करेंगे।