हिंदपीढ़ी से लापता दोनों बहनें कर्नाटक से मिली, महुआ माजी ने परिजनों से मिलकर दी जानकारी

News Update
1 Min Read
#image_title

Missing Sisters: राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से तीन दिनों पहले लापता हुई दो सगी बहनों (Missing Sisters) को पुलिस ने कर्नाटक से सकुशल बरामद कर लिया है। राज्यसभा सांसद महुआ माजी (Mahua Maji) ने आज बुधवार को दोनों बहनों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें यह जानकारी दी।

महुआ माजी ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि दोनों बहनें सुरक्षित हैं और जल्द ही उन्हें रांची वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन (Police Administration) ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों बहनों को खोज निकाला, जो सराहनीय है।

परिजनों ने सांसद का आभार जताया और कहा कि यह उनके लिए बड़ी राहत की खबर है। मामले में पुलिस ने जांच जारी रखी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि बहनें कर्नाटक कैसे पहुंचीं और इस घटना के पीछे क्या कारण था।

Share This Article