Live in Partner Murder : सिमडेगा (Simdega) के बलियाजोर बगडेगा गांव में एक लिव इन पार्टनर (Live in Partner) को पहले मौत के घाट उतार दिया।
मर्डर (Murder) के बाद उसने उसकी डेड बॉडी (Dead Body) को बालू में छिपा दिया। पुलिस जबतक शव के बारे में पता लगाती तब तक वह कंकाल (Skeleton) में तब्दील हो चुका था।
हत्यारे प्रेमी ने बताया कि उसकी प्रेमिका किसी दूसरे लड़के से प्यार करने लगी थी। इसे लेकर दोनों में विवाद हुआ और उसने उसकी जान ले ली।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बालू में गड़े मृतका का शव मंगलवार को बरामद किया। शव कंकाल में तब्दील हो चुका था।
इधर, आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, बगडेग गांव की युवती नीलिमा डांग कुछ दिनों से लापता थी। उसकी मौसी प्रतिमा डुंगडुंग ने थाने में आवेदन देकर नीलिमा के लापता होने की सूचना दी।
प्रतिमा के आवेदन पर पुलिस ने नीलिमा के कथिक प्रेमी अर्पण सोरेंग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
पूछताछ में अर्पण ने पुलिस को बताया कि 20 जून को ही उसने नीलिमा की हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को बालू में गाड़ दिया था।
आरोपी ने कबूला जुर्म, भेजा गया जेल
आरोपी ने बताया कि वह नीलिमा के साथ लिव इन रिलेशनशिप (Love-in Relationship) में रहता था।
इसी बीच उसे पता चला कि नीलिमा का किसी दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है।
इसी बात को लेकर नीलिमा से झगड़ा हो गया। आवेश में आकर उसने उसकी हत्या कर दी। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपना जुर्म कबूल लिया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।