Ranchi was asked to pay Rs 5 crore as extortion money:रांची के अशोकनगर निवासी बिल्डर अनिल कुमार झा से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी न देने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई।
अनिल की लिखित शिकायत पर अरगोड़ा थाने में रमेश उरांव और विनोद उरांव उर्फ विनोद तिग्गा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मामला सरकुलर रोड पर बहुमंजिली इमारत निर्माण से जुड़ा है। अनिल ने इसके लिए जनाब सलीम के साथ एकरारनामा किया था। फरवरी 2025 में सलीम का निधन हो गया, जिसके बाद उनके बेटों ने नया एकरारनामा किया।
अनिल जब भूखंड पर सलीम के वारिसों के साथ पहुंचे, तो सलीम के केयरटेकर, नगड़ा टोली निवासी रमेश उरांव वहां आए। रमेश ने दावा किया कि उन्होंने मांडर के ब्राम्बे निवासी विनोद उरांव उर्फ विनोद तिग्गा के साथ उक्त भूखंड का एकरारनामा किया है।
रमेश ने कहा कि जमीन चाहिए तो उन्हें और विनोद तिग्गा को 5 करोड़ रुपये रंगदारी देनी होगी। इसके बाद रमेश वहां से चले गए। बाद में अरगोड़ा चौक पर अनिल की रमेश से मुलाकात हुई, जहां रमेश ने फिर रंगदारी की मांग दोहराई और धमकी दी।