Firing On Holi Koda: ग्राम प्रधान होली कोड़ा (Holi Koda) पर गोली चला दी। गोली उनके पेट में लगी, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें गंभीर हालत में साहिबगंज सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
गांव के मुखिया प्रतिनिधि पर लगाया आरोप
घायल अवस्था में होली कोड़ा ने अपने होश में बयान देते हुए गांव के मुखिया प्रतिनिधि Sunil Singh पर हमला कराने का आरोप लगाया। उनके अनुसार, सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान उन पर यह हमला हुआ।
होली कोड़ा ने बताया कि सुनील सिंह के साथ उनका पुराना जमीन विवाद चल रहा है और पूर्व में भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही SDPO साहिबगंज मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल से चार खोखे बरामद किए हैं। मामले को लेकर पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।