आज असरदार रहा बुंडू-तमाड़ बंद, बाजार में दिन भर पसरा रहा सन्नाटा

राजधानी रांची के तमाड़ स्थित देवड़ी मंदिर (Deori Temple) के मुख्य द्वार पर आदिवासी संगठनों द्वारा ताला लगाए जाने के विरोध में विभिन्न हिंदू संगठनों ने आज बुंडू-तमाड़ बंद का आह्वान किया था।

Digital Desk
2 Min Read

Bundu-Tamad bandh was effective Today : राजधानी रांची के तमाड़ स्थित देवड़ी मंदिर (Deori Temple) के मुख्य द्वार पर आदिवासी संगठनों द्वारा ताला लगाए जाने के विरोध में विभिन्न हिंदू संगठनों ने आज बुंडू-तमाड़ बंद का आह्वान किया था।

तमाड़ में बंद का व्यापक असर देखने को मिला। इस दौरान सभी दुकानें बंद हैं और बाजार में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा।

इस दौरान भगवा सेना के बैनर तले बंद समर्थकों ने आज जुलूस भी निकाला। बंद समर्थक तालाबंदी करने वाले लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही उनके खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर उचित कार्रवाई की करने की मांग कर रहे हैं।

मामले की जांच कर रही है प्रशासन

इस मामले पर बुंडू एसडीओ मनोहर लाल मरांडी ने गुरुवार को कहा था कि कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर में ताला जड़ दिया गया था। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़ दिया और असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की साजिश नाकाम कर दी।

इसके बाद वहां के ग्रामीणों और पांडा के साथ बातचीत की गयी। SDO ने बताया था कि असामाजिक तत्वों की पहचान कर ली गयी है, उनपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इस मामले पर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि मामले को लेकर प्रशासन जांच कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article