Businessman dies in Apartment lift : हजारीबाग जिले के सदर थानांतर्गत बंसीलाल चौक (Bansilal Chowk) स्थित एक अपार्टमेंट (Apartment ) के लिफ्ट में एक व्यवसायी की मौत हो गई।
मृतक व्यवसायी का नाम अजय बताया गया है। वह अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले में रहता था और उसका Plywood का व्यवसाय था। अजय हजारीबाग का जाना-माना व्यवसायी था।
मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया।
कैसे हुई घटना?
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह अजय अपने फ्लैट से निकलकर जैसे ही लिफ्ट में घुसे वो सीधा Ground Floor पर जाकर गिर पड़े।
दरअसल, लिफ्ट पांचवें तल्ले पर थी और तीसरे तल्ले पर स्वीच दबाने पर लिफ्ट का दरवाजा खुल गया। जिससे लिफ्ट के अंदर जाते ही व्यवसायी Ground Floor में जाकर गिर पड़े। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी और व्यवसायी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
आखिर कैसे खुला लिफ्ट का दरवाजा
वहीं इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि लिफ्ट जब तीसरे फ्लोर पर नहीं था तो लिफ्ट का गेट भी नहीं खुलना चाहिए था, लेकिन लिफ्ट का गेट खुल गया। लिफ्ट वहां थी नहीं और व्यक्ति सीधे Ground Floor पर नीचे जा गिरा।