झारखंड

राजधानी के व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से की मुलाकात, अपराध के बारे में…

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) से शनिवार को फेडरेशन ऑफ़ झारखंड Chambers of Commerce तथा सोना-चांदी व्यवसायी समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

Businessmen of the capital met CM Champai Soren : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) से शनिवार को फेडरेशन ऑफ़ झारखंड Chambers of Commerce तथा सोना-चांदी व्यवसायी समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने मुख्यमंत्री को राजधानी रांची में हो रही लूट, छिनैती एवं डकैती जैसी आपराधिक घटनाओं से अवगत कराते हुए उसे नियंत्रित करने के लिए समुचित कदम उठाने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि राज्य के पुलिस महानिदेशक को अपराध नियंत्रण के लिए कड़े निर्देश दे दिए गए हैं। उन्हें घटित आपराधिक घटनाओं का खुलासा कर उसमें संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विधि-व्यवस्था को हर हाल में बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में Jharkhand Chambers of Commerce के अध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव परेश गट्टानी, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया औऱ रोहित पोद्दार, पूर्व अध्यक्ष कुणाल आजमानी तथा सोना-चांदी व्यवसायी समिति के डॉ दिलीप सोनी, रवि कुमार पिंटू और जितेंद्र कुमार वर्मा शामिल थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker