हाथियों के हमले से बचने के क्रम में कुएं में गिरकर युवक की हो गई मौत, ग्रामीणों ने…

Central Desk
1 Min Read

Youth dies Trying to Escape from Elephants : शनिवार की रात में को कैरो थाना (Cairo Police station) क्षेत्र के एड़ादोन गांव के समीप हाथियों के हमले से बचने के लिए भागने के क्रम में एक युवक 18 साल के उमेश उरांव की मौत कुएं में गिरने से हो गई है।

जब ग्रामीण हाथियों को भगा रहे थे, इस दौरान अचानक हाथियों ने वापस मुड़कर ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इसी क्रम में उमेश भी जान बचाकर भाग रहा था।

इसी क्रम में वह एड़ादोन स्थित खेत के कुएं में गिर गया। उसके सिर में चोट लग गई थी। वह बेहोश हो कर पानी में डूब गया। रात होने के कारण ग्रामीणों को पता नहीं चला। रविवार को ग्रामीणों ने कुएं में शव (Dead Body) को देखा।

इसके बाद ग्रामीणों ने कैरो थाना पुलिस को सूचना दी। थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार मौके पर पहुंचे और मृत युवक के शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए Lohardaga Sadar Hospital भेज दिया है। SI संजय कुमार ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share This Article