Campus selection organized for students in Marwari College : मारवाड़ी कॉलेज (Marwari College) के प्लेसमेंट सेल की ओर से बुधवार को सामान्य स्नातक और MBA के विद्यार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया।
यह ड्राइव ICICI बैंक में Relationship Manager पद की 250 रिक्तियों के लिए आयोजित किया गया। इसमें स्नातक सत्र 2021-24 और एमबीए सत्र 2022-24 के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। ड्राइव में बैंक की एचआर टीम से- अरिजीत चटर्जी, राहुल कुमार, जयंत साहू और जया मेरी मुदलियार मौजूद थे।
डाइव के तहत पहल राउंड समूह चर्चा का था, जिसमें विभिन्न विषयों के सामान्य स्नातकों में सौ से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। वहीं, MBA के 17 विद्यार्थी कैंपस ड्राइव में शामिल हुए। समूह चर्चा के बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया गया, जिसमें- तकनीकी और HR राउंड शामिल थे।
इसके परिणाम 2-3 दिनों जारी किए जाएंगे। संभावना है कि कैंपस ड्राइव में शामिल लगभग 40 प्रतिशत अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। सामान्य स्नातकों की नियुक्ति 2.5-3.25 लाख रुपए के वार्षिक पैकेज पर होगी, जबकि MBA विद्यार्थियों की नियुक्ति 3.8 लाख रुपए तक के सालाना पैकेज पर होगी।