झारखंड

उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ स्थगित करने के आदेश से गुस्साए अभ्यर्थियों ने किया सड़क जाम

Excise Constable Recruitment Postponed : झारखंड (Jharkhand) में उत्पाद सिपाही बहाली (Excise Contable Recruitment) की दौड़ में अब तक 11 युवकों की मौत (Death) हो चुकी है।

इस बीच सोमवार की देर शाम सरकार ने तीन दिनों के लिए बहाली की दौड़ को स्थगित (Postponed) कर दिया है। वहीं अब अचानक उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ स्थगित करने से अभ्यर्थी नाराज हो गए हैं।

सरकार के इस आदेश से नाखुश अभ्यर्थीयों ने मंगलवार की सुबह बहाली स्थल के समीप ही गिरिडीह – डुमरी (Giridih-Dumri) पथ पर बैठकर सड़क को जाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

अभ्यर्थियों को समझा कर हटाया गया जाम

जाम की सूचना मिलते ही सार्जेंट मेजर मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत से अभ्यर्थियों को समझाया और जाम हटाया।

यहां सार्जेंट मेजर राजेश रंजन ने अभ्यर्थियों को समझाया कि बहाली तीन दिनों के लिए स्थगित हुई है, रद्द नहीं की गई है। सार्जेंट मेजर के समझाने के बाद अभ्यर्थियों ने सड़क जाम हटाया।

काफी दूर से आए हैं अधिकतर अभ्यार्थी

यहां सड़क जाम कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि दौड़ स्थगित करने की सूचना उन्हें पहले दी जानी चाहिए थी। वे लोग दूर दूर से आए हैं। कई लोग तो कर्ज लेकर पहुंचे हैं।

उन्हें पता रहता कि दौड़ नहीं होनी है तो वे यहां आते ही नहीं। अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार व पदाधिकारी जान बूझकर युवाओं को परेशान कर रहे हैं। दौड़ के दरमियान उचित सुविधा भी नहीं दी जा रही है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker