Accident in Hazaribagh : हजारीबाग (Hazaribagh) जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारीबाग मार्ग पर लखनु छलटा मोड़ के पास छात्रों से भरी एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त (Accident) हो गई।
हादसे में लगभग एक दर्जन से अधिक छात्र जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भेजा गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सवारी गाड़ी हजारीबाग के मटवारी स्थित कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले 28 छात्र-छात्राओं को लेकर चतरा (Chatra) जिले के तमासिन जलप्रपात (Tamasin Falls) पिकनिक के लिए जा रहे थे।
तभी लखनु छलटा के पास तीखे व घुमावदार मोड़ होने के कारण ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और गाड़ी सीधे सड़क के नीचे चली गई।
गाड़ी के सड़क किनारे करीब 10 फीट नीचे चली गई है। इसी दौरान गाड़ी में सवार रवि रंजन ठाकुर वाहन से कूद गया। जिससे पत्थर में टकराने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
एक-एक सीट में बैठे थे 5-6 लोग
इस संबंध में छात्रों ने बताया कि ड्राइवर वाहन तेज चल रहा था। इस क्रम में उसका संतुलन बिगड़ गया।
उधर ड्राइवर का कहना है कि एक-एक सीट में 5 से 6 लोग बैठे थे। काफी मना करने के बाद भी स्टूडेंट नहीं माने। तेज घुमावदार मोड़ होने के कारण मैं स्टेरिंग घुमा नहीं पाया और गाड़ी सड़क छोड़ नीचे चली गई।