Jharkhand News: रांची के काठीटाड़ से स्वीफ्ट डिजायर कार बुक कर पांकी थाना क्षेत्र के उलगड़ा जंगल में लूटपाट करने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने लूटे गए दो मोबाइल फोन, 800 रुपये नगद, कार की चाभी, और एक चाकू बरामद किया है।
यह घटना 24 अप्रैल 2025 को हुई थी, जिसके संबंध में विकास कुमार राम ने पांकी थाना में FIR दर्ज कराई थी।
गिरफ्तार लुटेरों की हुई पहचान
गिरफ्तार आरोपियों में पांकी के जोल्हाबीघा निवासी मो. शमशाद अंसारी (25), पिपराटाड़ के गड़ गांव के मो. हुसैन आलम उर्फ सोनम आलम (22), और मो. इमाम आलम उर्फ कारू (24) शामिल हैं। फरार आरोपी की पहचान हो चुकी है, और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
क्या है मामला?
पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 को बताया कि 24 अप्रैल को काठीटाड़ चौक से हेरहंज के लिए एक स्वीफ्ट डिजायर कार बुक की गई थी।
लुटेरों ने कार चालक को पांकी के उलगड़ा जंगल में ले जाकर चाकू की नोक पर दो मोबाइल फोन, 7,000 रुपये नगद, और कार की चाभी लूट ली।
घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई के लिए एक टीम गठित की गई।
पांकी अंचल की पुलिस निरीक्षक पूनम टोपो के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लूटा गया सामान, जिसमें दो मोबाइल फोन, 800 रुपये नगद, स्वीफ्ट डिजायर कार की चाभी, और एक चाकू शामिल है, बरामद किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि लुटेरों का सरगना मो. शमशाद अंसारी है, जिसके खिलाफ पांकी और पिपराटाड़ थानों में हत्या, लूट, और आर्म्स एक्ट के कई मामले पहले से दर्ज हैं।
पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच कर रही है।