Cartridge at Birsa Munda Airport : राजधानी Ranchi के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर रविवार की एक यात्री के पास से कारतूस (Cartridge) बरामद किया गया। जिसके बाद यात्री को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार रांची एयरपोर्ट में CISF के जवानों ने चेकिंग के दौरान श्यामलाल चौधरी नाम के यात्री के पास से पिस्टल का कारतूस बरामद किया।
कारतूस के साथ गिरफ्तार आरोपी राजस्थान (Rajasthan) का रहने वाला श्यामलाल चौधरी है। वह शाम 4:25 बजे अहमदाबाद का विमान पकड़ने के लिए रांची एयरपोर्ट पहुंचा था।
जहां सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान उसके बैग में हथियार होने की जानकारी मिली, जिसके बाद CISF के जवानों ने श्यामलाल के बैग की जांच की।
हालांकि उसके बैग में एक गोली ही थी। कारतूस मिलने के बाद श्यामलाल को CISF जवानों ने पकड़कर एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया।