Lobin Hembram : JMM के बोरियो (Boreo) विधायक लोबिन हेंब्रम (Lobin Hembram) के खिलाफ स्पीकर न्यायाधिकरण में 10वीं अनुसूची के तहत दलबदल का मामला (Case of Defection) चलेगा।
JMM सुप्रीमो व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन (Shibu Soren) की तरफ से झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो (Rabindra Nath Mahto) को लोबिन के खिलाफ दलबदल के तहत करवाई करने के लिए पत्र लिखा गया है।
स्पीकर को पत्र प्राप्त हो गया है। जल्द ही लोबिन को नोटिस देकर उनका पक्ष मांगा जाएगा। इसके बाद स्पीकर न्यायाधिकरण में दलबदल के तहत मामला चलेगा।
लोबिन पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित
गौरतलब है कि 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) में लोबिन झामुमो के सिंबल पर निर्वाचित हुए, लेकिन उन्होंने बागी तेवर अपनाते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में अपने ही दल के प्रत्याशी विजय हंसदा (Vijay Hansda) के खिलाफ राजमहल सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा।
इस वजह से लोबिन को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित भी किया गया है। इन बातों का जिक्र शिबू सोरेन की तरफ से लिखे पत्र में किया गया है।
लोकसभा चुनाव के दौरान ही पार्टी विरोधी गतिविधि और गठबंधन धर्म का अनुपालन नहीं करने और पार्टी के कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने के आरोप में लोबिन को छह साल के लिए सभी पदों से हटाकर पार्टी से निकाला गया था।
भाजपा विधायक जेपी पटेल के खिलाफ भी चलेगा मामला
मांडू के भाजपा विधायक जेपी पटेल के भी खिलाफ दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई जारी है। भाजपा ने इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की थी।
उल्लेखनीय है कि जेपी पटेल लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने हजारीबाग संसदीय सीट से चुनाव लड़ा और परास्त हुए।
भाजपा की शिकायत पर उनके खिलाफ दर्ज मामले में विधानसभा सचिवालय ने जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है।