Fraud Case: राजधानी रांची के हिनू निवासी नितेश कुमार ने डोरंडा थाना में 25 लाख रुपये की ठगी का मामला (Fraud Case) दर्ज कराया है।
नितेश ने मामले में बिरेंद्र कुमार, राकेश सिन्हा, बबली सिन्हा, डबली सिन्हा, श्वेता समेत अन्य लोगों पर ठगी का आरोप लगाया है।
पीड़ित Nitesh Kumar ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने 2020 में उनसे 40 लाख रुपये कर्ज लिया था। यह रकम बैंक से घर बचाने के लिए ली गई थी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी
2023 तक कर्ज चुकाने और समय पर भुगतान न होने पर 10 लाख रुपये अतिरिक्त देकर जमीन बेचने की बात कही गई थी। लेकिन तय समय बीत जाने के बाद आरोपियों ने न तो रकम लौटाई और न ही जमीन सौंपने का वादा निभाया।
पीड़ित के अनुसार, बार-बार पैसे लौटाने का दबाव बनाने पर आरोपियों ने इनकार कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।