तीरंदाज दीपिका के भाई से रातू पुलिस की बदसलूकी का मामला आया सामने, पिटाई का लगा आरोप

Digital Desk
1 Min Read

Misbehave with Archer Deepika’s Brother :  राजधानी Ranchi में रातू के तिलता ओवरब्रिज के पास वाहन जांच के दौरान अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका (International Archer Deepika) के भाई दीपक कुमार ने रातू पुलिस (Ratu Police) पर पिटाई करने का आरोप लगाया है।

घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। रातू थाना प्रभारी शशिभूषण चौधरी ने कहा कि किसी से मारपीट नहीं की है।

चालान की बात है तो ट्रैफिक पुलिस फाइन काट रही है। मैं दीपिका के भाई को जानता भी नहीं हूं। हो सकता है किसी अधिकारी ने मारा हो, परंतु मुझे जानकारी नहीं है।

दीपक ने बताया कि कॉलेज से आते समय गर्मी के कारण उसने हेलमेट (Helmet) हाथ में रख लिया। इसी बीच जवानों ने वाहन जांच के लिए रोका।

हेलमेट नहीं पहनने का कारण व घर जाने की बात बताने पर पुलिस अफसर ने पिटाई कर दी। मोबाइल तोड़ दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article