Cases of Missing Minor Girls: पिता की शिकायत पर रविवार को कोतवाली थाने (Kotawali Police Station) में दो नाबालिग लड़कियों के लापता (Missing) होने का केस दर्ज किया गया है।
पुरानी रांची से दोनों लापता हैं। एक की उम्र 16 वर्ष और दूसरी की 15 वर्ष है। नाबालिग के पिता ने अपहरण (Kidnapping) का आरोप हिंदपीढ़ी निवासी मो सैफ पर लगाया है।
पुलिस ने दोनों नाबालिग का फोटो दूसरे थाना की पुलिस को भेजा है। नाबालिग के पिता के अनुसार घटना छह दिसंबर की है। उनकी बेटी घर र पर ही थी।
इसी दौरान छात्रा से मिलने उसकी सहेली घर पहुंची। इसके बाद नाबालिग अपनी सहेली को घर के बाहर छोड़कर आने के लिए निकली। लेकिन वह रात तक घर नहीं लौटी।
आरोपी पर कार्रवाई की मांग
इसके बाद नाबालिग को तलाशने का उसके परिजनों ने काफी प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद रविवार को कोतवाली थाना की पुलिस को इसकी जानकारी दी।
नाबालिग के पिता के अनुसार उनकी पुत्री और पुत्री की सहेली को आरोपी बहला-फुसला कर कहीं लेकर चला गया है। उन्होंने नाबालिग को खोजने और आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।