धनबाद में जज हत्याकांड में CBI को गवाह पेश करने का आदेश

अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत पांडे की अदालत ने CBI को गवाह (Witness) पेश करने का आदेश दिया।

Central Desk
1 Min Read

Judge Murder Case in Dhanbad : जज हत्याकांड (Judge Murder Case) में उम्रकैद की सजा काट रहे राहुल वर्मा (Rahul Verma) व लखन वर्मा (Lakhan Verma) के विरुद्ध दर्ज मोबाइल चोरी के मामले की सुनवाई शुक्रवार को अदालत में हुई।

अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत पांडे की अदालत ने CBI को गवाह (Witness) पेश करने का आदेश दिया।

CBI ने दोनों के विरुद्ध हत्या (Murder) के साथ-साथ ऑटो चोरी एवं मोबाइल चोरी की अलग FIR सात सितंबर 2021 को दर्ज की थी।

CBI ने दोनों के विरुद्ध 27 अक्तूबर 2021 को आरोप पत्र दायर किया था।

Share This Article