CBI Raid in Hazaribagh : CBI ने आज गुरुवार को हजारीबाग (Hazaribagh) जिले के ईचाक थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में राजू प्रसाद कुशवाहा (Raju Prasad Kushwaha) के घर पर छापेमारी (Raid) की।
घंटों चली इस छापेमारी में साइबर अपराध (Cyber Crime) से जुड़े कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार CBI की यह कार्रवाई पटना से आई विशेष टीम ने की है।
छापेमारी के दौरान टीम ने कई अहम दस्तावेज और अन्य सामग्रियां जब्त कीं, जिनसे साइबर अपराध से जुड़े मामलों की जांच में मदद मिलने की उम्मीद है।
CBI के अधिकारियों ने इस मामले में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने CBI टीम को इस कार्रवाई में पूरा सहयोग दिया।
सिरसी गांव में इस छापेमारी के बाद चर्चा का माहौल गर्म है। स्थानीय लोग इसे साइबर अपराध के बड़े गिरोह के पर्दाफाश की दिशा में एक अहम कदम मान रहे हैं।