Jharkhand CBI RAID : CBI की टीम ने राजमहल कोल परियोजना (Rajmahal Coal Project) ECL के ऊर्जानगर आवासीय कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में छापामारी की है।
बताया जा रहा है कि CBI की टीम ने महगामा प्रखंड के सामने ECL के रेवेन्यू इंस्पेक्टर सह अमीन पवन कुमार महतो के घर पर छापा मारा और उन्हें हिरासत में ले लिया।
इसके अलावा ऊर्जानगर कॉलोनी (Urjanagar Colony) के कई अन्य कर्मी और पदाधिकारियों के घर पर भी छापामारी की गयी है।
हालांकि पूरे मामले पर ECL से जुड़े पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। वैसे सूत्रों के मुताबिक, CBI की टीम महगामा पहुंचने के बाद गाड़ियों को ऊर्जानगर अस्पताल के पास पार्क करके पैदल ही राजमहल हाउस गयी। उसके बाद वहां से चिह्नित स्थान पर छापामारी करने के लिए टीम निकली।
रेवेन्यू इंस्पेक्टर सह अमीन पवन कुमार महतो के आवास पर CBI की छापेमारी हुई, तो इलाके में अफवाह फैल गयी कि पवन कुमार महतो का अपहरण (Abduction) कर लिया गया है। बाद में जब कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी, तो अपहरण की किसी घटना से इनकार करते हुए जांच एजेंसी द्वारा कार्रवाई किये जाने की बात बतायी गयी।
इनके आवास पर भी पहुंची CBI की टीम
बताया जा रहा है कि CBI की टीम ने पवन कुमार महतो के अलावा परियोजना के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके सिंह और अन्य दो लोगों से भी पूछताछ की है। टीम ने आस-पास के कई अन्य परियोजनाकर्मियों की ऊर्जानगर कॉलोनी में जांच की है। यह भी बताया गया कि बैंक से रुपये गिनने की मशीन भी मंगायी गयी।
जमीन से जुड़ा है मामला
बताया जा रहा है कि CBI की टीम ने राजमहल कोल परियोजना के जिन कर्मियों और पदाधिकारियों के घरों पर छापामारी (Raid) की है, वे लोग परियोजना में जमीन और वंशावली से जुड़े मामले को देखते हैं और वे लोग पैसों की वसूली कर रहे हैं। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि उन कर्मियों और पदाधिकारियों के घर से CBI की टीम ने मोटी रकम भी बरामद की है।